कड़ाके की ठंड के चलते कलेक्टर ने किया स्कूलों में अवकाश घोषित

मानवाधिकार कार्यकर्ता जैसानी की मांग का हुआ असर

कड़ाके की ठंड के चलते कलेक्टर ने किया स्कूलों में अवकाश घोषित

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग युवा समाजसेवी मानवाधिकार कार्यकर्ता शांति जैसानी ने कलेक्टर ऋषि गर्ग से की थी, जिसका असर यह हुआ कि कलेक्टर ऋषि गर्ग ने 6 जनवरी से 7 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

schoolchutti

कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले में शीत लहर और कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार 6 जनवरी तथा शनिवार 7 जनवरी को प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी शुक्रवार व शनिवार का अवकाश रखने के आदेश भी दिए है।

FB IMG 1658932408174

गौरतलब है कि हरदा में कोल्ड डे और कंपकंपाती ठंड के बावजूद छुट्टी की घोषणा नहीं किये जाने पर युवा समाजसेवी मानवाधिकार कार्यकर्ता शांति जैसानी ने हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग से और शीतलहर के चलते सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी करने की मांग की थी। युवा समाजसेवी मानवाधिकार कार्यकर्ता शांति जैसानी ने बताया शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। शीतलहर से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। युवा समाजसेवी मानवाधिकार कार्यकर्ता शांति जैसानी ने ठंड के चलते बच्चों की सुविधा और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्कूलों को बंद रखने के निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कड़ाके की ठंड में स्कूल बंद रहने से नन्हें बच्चों को राहत मिलेगी।  प्रशासन द्वारा स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी करने से चिंता में डूबे अभिभावकों ने भी सुकून की सांस ली है ।

IMG 20230105 WA0301

Scroll to Top