हरदा ब्लास्ट पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों के द्वारा दिया गया ज्ञापन

हरदा ब्लास्ट पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों के द्वारा दिया गया ज्ञापन

IMG 20240213 WA0058


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के सातवें दिन आज सर्व समाज संगठन के नाम से पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को आज एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आशीष खरे को कलेक्ट्रेट में सौंपा गया । उक्त जानकारी देते हुए सुहागमल विश्नोई ने बताया कि श्रीमान राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया है । इस दौरान काफी संख्या में अनेको समाज ओर संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे ।

सौंपे गये ज्ञापन में सर्वसमाज संगठन जिला हरदा ने मांग कि है की हरदा जिला में हुए भीषण पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड में पीड़ित परिवारों में जन धन संपत्ति का जो नुकसान हुआ हे उसकी नियमानुसार पूर्ति नहीं की जा रही है इस हेतु हम निम्न बिन्दुओ से माननीय राष्ट्रपति महोदय से मांग करते है की –

1. मृत व्यक्तियों के परिवारों को तुरंत 15 लाख एवं घायल व्यक्तियों को 5 लाख की आर्थिक सहायता की जावे ।

2. घटना स्थल के आसपास छतिग्रस्त मकानों का वैल्यूवेशन कराकर उचित मुआवजा दिया जावे एवं वर्तमान किरायेदारों की सामग्री नुक्सान का आकलन कर उचित राशि दी जावे

3. पीड़ितों को वर्तमान स्तिथि को देखकर रोजगार की व्यवस्था की जावे

4. मकान तैयार होने तक रहने एवं खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा निशुल्क उपलब्ध की जावे

5. दोषी पटाखा फैक्ट्री मालिक पर और लापरवाह अधिकारियो पर बराबर की धाराओं में केस दर्ज कर फास्टट्रेक कोट में केस चलाया जाये और दोसियो की सम्पत्ति राज्यसाध की जावे

6. इस पुरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की जाती है

अगर प्रशासन द्वारा 5 दिवस में सभी मांगे नहीं मानी जाने पर सर्वसमाज संगठन द्वारा उग्र आंदोलन के लिए वाध्द होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी एवं आगामी लोकसभा चुनाव का सवर्समन संगठन द्वारा चुनाव वहिष्कार किया जायेगा।

Scroll to Top