ग्राम बाघवाड़ में चल रहा श्री रामचरितमानस कथा का आयोजन

ग्राम बाघवाड़ में चल रहा श्री रामचरितमानस कथा का आयोजन

IMG 20240223 WA0117


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । ग्राम बाघवाड़ में श्री रामचरितमानस कथा का आयोजन चल रहा है जिसके तृतीय दिवस के उपलक्ष में कथा वाचक पूज्यनीय पंडित रमाकांत जी जोशी के मुखारविंद से महाराज मनु एवं महारानी शतरूपा के द्वारा तपस्या कर भगवान से पुत्र रूप में अवतरित होने का वरदान मांगा और दूसरे जन्म में महाराज दशरथ महारानी कौशल्या कैकई सुमंत्रा के घर भगवान ने चार भाइयों के साथ अवतार लिया। आगे कथा में श्री पंडित जी ने सूर्यवंश एवं रघुवंश की उत्पत्ति की गाथा भी बताई । इसी प्रकार पूज्य श्री ने अपने मुखारविंद से बहुत ही रोचक एवं रहस्यमई कथाएं भी बताई।रोजाना सैंकड़ो की संख्या श्रद्धालु कथा में पहुंचकर कथा श्रवण कर लाभ ले रहे।

Scroll to Top