पुलिस ने एक साल में 10 लाख रुपये कीमत के गुम 78 मोबाइल किये ट्रेस

पुलिस ने एक साल में 10 लाख रुपये कीमत के गुम 78 मोबाइल किये ट्रेस

मोबाइल ट्रेस कर साइबर सेल ने सम्बन्धितों को लौटाए

AVvXsEgthE1shuULcfd72jdapnBVucVNTJqCEh 7qwJfweKyg9FktltLa7tb6FVYZmmkvx7q9EoX8SWhPtqYAXwAOiJKGYv3FO3rX7obtTbHp


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। जिले की साइबर सेल पुलिस टीम ने सक्रियता से 1 वर्ष में गुम हुए मोबाइल जिनकी कीमत लगभग ₹10 लाख थी को ट्रेस कर सम्बंधित को लौटाया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के निर्देशानुसार साइबर सेल हरदा के प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकुर, आरक्षक कमलेश सिंह परिहार, मनोज दोहरे, मयंक चौहान द्वारा सक्रियता दिखाते हुए कड़ी मेहनत के साथ कार्य करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त एवं थानों से आए गुम मोबाइलों  के आवेदन को एकत्रित कर तकनीकी सहायता से विगत वर्ष में गुम हुए कुल 78 नग मोबाइल को खोजने में सफलता प्राप्त की है। इन 78 मोबाइलों को संबंधित थानों को सूचित कर पुलिस कब्जे में लिया है। 

मोबाइल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदा बुलाकर गुम हुए मोबाइल आवेदकों को सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाइल को प्राप्त कर आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक एवं साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिया। इन 78 मोबाइलों की कीमत अनुमानित ₹10 लाख है, जो सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी, रियलमी आदि कंपनी के हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा मालिकों को सुपुर्द किया गया।

हरदा जिला साइबर सेल पुलिस की कार्यवाही काबिले तारीफ है जिसके चलते गुम हुए और चोरी गए मोबाइल संबंधित व्यक्तियों को वापस मिल सके । साइबर सेल पुलिस ने ने अन्य मामलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मामलों का खुलासा करवाने में सफलता प्राप्त की है, साइबर सेल पुलिस की सक्रियता के चलते ही मोबाइल चोरी के मामले में कमी आई है ।

Scroll to Top