86 निराश्रित गौवंश को संरक्षण व आश्रय हेतु गौशाला में किया स्थानांतरित

86 निराश्रित गौवंश को संरक्षण व आश्रय हेतु गौशाला में किया स्थानांतरित

IMG 20240227 WA0146

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड हरदा के ग्रामों में घुम रहे 86 निराश्रित गौवंश को विकासखण्ड खिरकिया के गुप्तेश्वर गौशाला समिति हरिपुरा चारूवा में सुरक्षित स्थानांतरित किया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं हरदा डॉ. एस. के. त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर निराश्रित गौवंश को संरक्षण एवं आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत कोलीपुरा, रिजगांव, देवास, हीरापुर, भादूगांव, में घूम रहे निराश्रित गौवंश को श्री गुप्तेश्वर गौशाला समिति हरिपुरा चारूवा में सुरक्षित स्थानांतरित किया गया है, इनमें 62 गाय, 16 बछिया, 8 बछड़े शामिल है। 

IMG 20231013 121309

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि गौशाला में पहुँचाने के पश्चात विभाग के पशु चिकित्सकों द्वारा गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार दिया गया। गौशाला द्वारा उनके खानपान, आहार व पेयजल आदि की व्यवस्था की गई। जिन पशुओं में टेग लगे थे, उनकी पहचान स्थापित की गई तथा जिन पशुओं में टेग नहीं थे, उनमें टेगिंग की कार्यवाही की गई। इस कार्य में राजस्व विभाग, पंचायत विभाग व पुलिस विभाग सहित आम लोगों का सक्रिय योगदान रहा।

Scroll to Top