फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक ने किया इनाम घोषित…

फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक ने किया इनाम घोषित…

AVvXsEg p6IzhlAyvY0PGI3JLFPnSMI9rHTLoy4UNFQOWrOnWaGUpacBX8zxsKmG SC6Vio1rMmw5on vCmcajJWHUi yXo6nJukqXFh3Ma4ZJrcnlw6SJdthMHOPmFG4 Ey6DEoFRmX7 tclndA k7659TqhKjiFSeZmFG6egXXrnzi7S1vizI 7tlM9w=w322 h400


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष अग्रवाल ने क्रमशः तीन हजार ओर दो हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होने बताया कि जो कोई व्यक्ति इस मामले में ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना कर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने आरोपी लक्ष्मण कतिया पिता सुरेश कतिया, उम्र 25 साल निवासी प्रज्ञा नगर हरदा की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले व्यक्ति को 3 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं मारपीट कर जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी शैलेन्द्र पिता रमेशचन्द्र गुर्जर एवं जितेन्द्र पिता गरीबदास गुर्जर दोनों निवासी कमताड़ा की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले व्यक्ति को 2 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Scroll to Top