हरदा मगरधा मार्ग पर कार में लगी आग, जिंदा जलने से युवक की मौत

हरदा मगरधा मार्ग पर कार में लगी आग, जिंदा जलने से युवक की मौत 

IMG 20240304 081856


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । कल रविवार रात हुए कार हादसे में एक युवक जिंदा जल गया। करीब रात 9:30 बजे एक कार पुलिया से टकरा गई। टक्कर लगते ही गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी चला रहा युवक उसमें फंस गया। जलने के कारण उसकी मौत हो गई।

थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की हरदा प्रताप कॉलोनी निवासी अतुल शर्मा पिता दिनेश शर्मा ग्राम बालगांव शादी में शामिल होने जा रहा था। ग्राम बालगांव बुंदड़ा के बीच अनियंत्रित होकर कार पुलिया से टकरा गई। और उसमे आग लग गई आग लगने कारण कार चालक अतुल शर्मा की जलने के कारण मृत्यु हो गई हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल भेजा हैं। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। 

Scroll to Top