खेलों के प्रशिक्षकों को किया तिनका सामाजिक संस्था ने सम्मानित

खेलों के प्रशिक्षकों को किया तिनका सामाजिक संस्था ने सम्मानित 

खेल के माध्यम से समाज  में नवाचार के लिए जानी जाती है तिनका सामाजिक संस्था

IMG 20230831 175304


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । नगर की तिनका सामाजिक संस्था खेल के माध्यम से लैंगिक समानता पर कार्य करती है इसी कड़ी में इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हरदा जिले सहित अन्य जिले के कराटे एवं कुश्ती, योग , मलखम, कबड्डी, एथलेटिक्स अन्य खेलों के प्रशिक्षकों को भी शाल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया उन प्रशिक्षकों को जिन्होंने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं ।

IMG 20230830 WA0299

तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष  रितेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना साथ ही उनका उत्साहवर्धन करना था, ताकि खेल को लेकर  समाज में जागरूकता लाई जा सके। इस कार्यक्रम का संचालन नजरपुरा कराटे प्रशिक्षक दीपक खरे द्वारा किया साथ ही संस्था से मना मंडलेकर द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

1688370636 picsay

इस कार्यक्रम में हरदा जिले के वरिष्ठ कबड्डी प्रशिक्षक अखिलेश अवस्थी, क्रिकेट के जाने माने प्रशिक्षक पंकज तिवारी, राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित  सतीश शुक्ला, एथलेटिक्स प्रशिक्षक आनंद तिवारी , कब्बड्डी प्रशिक्षक मुबारक शाह, योग/मलखम प्रशिक्षक रोहित राहड़वा, महाविद्यालय खेल प्रशिक्षक नीतेश कनाडे, अंकित कनेरे, क्रिकेट प्रशिक्षक दीपक पटवारे, कराटे प्रशिक्षक रहतगांव अनीश कहार, महाविद्यालय कराटे प्रशिक्षक करण रामटेक, एकेडमिक हाइट पब्लिक स्कूल खेल प्रशिक्षिका मोना खरे, बानापुरा से कुलदीप ढोके, रामपुरा से शालिनी चौहान, खिरकिया प्रशिक्षक अनुपम सांगुले वी अन्य उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Scroll to Top