पुलिस ने आडियो-विडियो मैसेज जारी कर किसानों को किया अलर्ट, लगातार हो रही चोरी की घटना पर

पुलिस ने आडियो-विडियो मैसेज जारी कर किसानों को किया अलर्ट, लगातार हो रही चोरी की घटना पर

IMG 20240319 113914

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। जिले के किसानों के हुई रूपये चोरी की घटना पर पुलिस ने किसानों को जागरूक करने की दृष्टि से आडियो-विडियो मैसेज जारी किया है। पुलिस द्वारा जारी आडियो-विडियो मैसेज में किसानों को सूचित किया है कि व्यापारी से भुगतान प्राप्त करने के उपरान्त नगद राशि को सुरक्षित भाली भांती से रखें तथा नगद राशि को अपने थैली मे ट्रेक्टर एवं मोटर सायकल व अन्य वाहनों में थैली पर टांगकर न रखें। नगद राशि सदैव अपने साथ या अपने साथी के सहयोग से पूर्ण रूप से सुरक्षा में रखे, बाहरी असामाजिक तत्वों एवं चोर लूटेरों  के द्वारा अनुचित घटना की जा सकती है। अत: अपनी नगद राशि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सुरक्षित अपने पास ही रखे जिससे आपके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाये।यह सूचना पुलिस प्रशासन द्वारा कृषक हित में जारी की जा रही।

Scroll to Top