नगरपालिका कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र

नगरपालिका कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र

  • भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार 1 महीना 25 दिन में भी नहीं दे पाए नगर पालिका कर्मचारियों का वेतन  – अमर रोचलानी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा- कहने को तो मध्यप्रदेश के हरदा जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है उसके बावजूद भी नगरपालिका कर्मचारियों वेतन तक नहीं दे पा रही है सरकार हर महीने हजारों करोड़ का कर्जा लेने के बाद भी कर्मचारियों के लिए वेतन तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है नगर पालिका में सफाई कर्मी और अन्य कर्मी जिनकी तनख्वाह मात्र 9000 से लेकर ₹25000 तक की है उनको अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है इस महंगाई डायन के जमाने में ₹9000 महीने में कैसे गुजारा हो रहा है यह एक सोचनीय विषय है शहर की सफाई का जिम्मा जिन कंधों के ऊपर है उनको तनखा तक समय से नहीं दे पा रही नगर पालिका ।

IMG 20230726 WA0358

कितनी ही बार कर्मचारी संगठनों ने आवेदन निवेदन किया है लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिलता रहता है जब कर्मचारियों को 1 माह 25 दिन में भी तनख्वाह नहीं मिली तब कर्मचारियों ने नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई बताया कि तनखा समय से नहीं मिलने के कारण हमें सूदखोरों से महंगे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता है जिसको चुकाने में हमारी तनख्वाह का बहुत बड़ा हिस्सा हर महीने चला जाता है जिससे हमारे ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है ।

कर्मचारियों की पीड़ा सुनकर कलेक्टर को अमर रोचलानी ने पत्र लिखकर कर्मचारियों की पीड़ा बताकर अनुरोध किया है कि उनकी तनख्वाह अति शीघ्र दिलवाई जाए और भविष्य में मैं कर्मचारियों को तनख्वाह समय से मिले जिससे कर्मचारियों को ऊपर कर्ज का बोझ कुछ कम हो सके ऐसी व्यवस्था की जाए।

Scroll to Top