किड्जी स्कूल एवं रिद्धि सिद्धि पब्लिक स्कूल ने फ्री डेंटल चेकअप शिविर का किया आयोजन

किड्जी स्कूल एवं रिद्धि सिद्धि पब्लिक स्कूल ने फ्री डेंटल चेकअप शिविर का किया आयोजन

IMG 20240323 WA0106


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । नगर के किड्जी स्कूल एवं रिद्धि सिद्धि पब्लिक स्कूल संस्था द्वारा वार्ड क्रमांक 13 स्थित मोनी बाबा कैंपस स्कूल परिसर में सामाजिक सरोकार करते हुए फ्री डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही स्कूल संचालिका रानू प्रखर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दंत चिकित्सक डॉक्टर मयंक  सिंहल एवं डॉ रितिका सिंहल द्वारा विद्यार्थियों अभिभावकों, स्कूल स्टाफ तथा आसपास से आए लोगों के दातों का परीक्षण किया गया, उन्होंने खासकर बच्चों को दांत खराब कर देने वाली मीठी चीजों से बचने , टॉफी चॉकलेट का कम सेवन करने की सलाह दी साथ ही दांतो की सुरक्षा किस प्रकार की जा सकती है जानकारी दी। 

IMG 20240323 WA0105

उन्होंने बताया कि हम रोजाना  दिन में एक बार सुबह ही ब्रश करते हैं जबकि खाना खाने के बाद भी हमें सदैव ब्रश करना चाहिए क्योंकि खाने के कुछ कण पदार्थ हमारे दांतों के बीच रह जाते जिनका बाहर निकलना बेहद जरूरी होता है अगर यह दातों के बीच रह जाएंगे तो कीटाणु बनकर हमारे दांतों को खराब करेंगे ।इस मौके पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से चिकित्सक टीम को सम्मानित भी किया गया। दंत परीक्षण करने आए चिकित्सकों ने बच्चों को टूथपेस्ट स्टीकर तथा स्केल भी वितरित किये,बच्चों को दांतों की देखभाल के उपाय बताऐ। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ ,विद्यार्थीगण,वार्डवासी मौजूद रहे।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

IMG 20240323 WA0103

Scroll to Top