हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय, आज फिर एक नाबालिक लड़की को पकड़ने की कोशिश, ग्रामीणों में आक्रोश

IMG 20240925 WA0273

कन्या प्राथमिक शाला के सामने 9:30 से 10 के बीच की घटना

हरदा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दिन बार बच्चा चोरी की असफल वारदात घटित होने से ग्रामीण जनता में काफी आक्रोश बना हुआ है। आज फिर सोडलपुर ग्राम के मुख्य मार्ग वार्ड नंबर 10 में स्थित कन्या प्राथमिक शाला में बुधवार सुबह 9: 30 से  10 के बीच स्कूल पहुंची छात्रा को चॉकलेट देकर फोर व्हीलर व्हाइट कलर की गाड़ी में बैठाकर ले जाने की वारदात हुई। मंगलवार रात की घटना के बाद बुधवार सुबह कन्या प्राथमिक शाला की कक्षा चौथी की छात्र अनीता पिता भोलाराम बलाई उम्र 9 वर्ष अपने समय से स्कूल पहुंची थी यहां पर फोर व्हीलर गाड़ी चालक ने गाड़ी रोकी और बालिका को चॉकलेट ले जाने के लिए गाड़ी पास बुलाया और गाड़ी में चॉकलेट देते ही खींचने लगा लेकिन लड़की के चिल्लाते ही मध्यान भोजन बनाने वाली समूह की महिला ने जोर से आवाज लगाई क्या हुआ और वह इतनी देर में भाग गए। आक्रोशित लोगों नै थाने पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दी।

जिस पर एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया द्वारा ग्राम सोडलपुर में विगत दिनों से बच्चो के साथ घटने वाली घटना की तस्दीक पतरासी हेतु कन्या शाला स्कूल पहुंचकर छात्रा को चॉकलेट देकर टू व्हीलर गाड़ी में बैठाकर ले जाने की प्रयास की घटना की तस्दीक करते हुए घटना स्थल मौका मुआयना किया। अग्रिम विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए ग्राम में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने वह आम जन को समझाइश देने की कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही में सऊनि हेरंभदास पांडे,प्रआर.रोहित रघुवंशी ,भूदेस आरक्षक राकेश पटेल ,महेंद्र रघुवंशी साथ रहे।

Scroll to Top