डोडा चूरा 13.500 किलोग्राम एवं अफीम 1.265 किलोग्राम के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डोडा चूरा 13.500 किलोग्राम एवं अफीम 1.265 किलोग्राम के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

IMG 20240324 WA0081


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। आदर्श आचार संहिता में मादक पदार्थ की धरपड़ हेतु पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीओपी टिमरनी के आदेशानुसार थाना प्रभारी सुशील पटेल टिमरनी एवम चौकी करताना प्रभारी रिपुदमन सिंह व स्टाप द्वारा कार्यवाही करते हुए डोडा चूरा 13.500 किलोग्राम एवं अफीम 1.265 किलोग्राम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

IMG 20240324 WA0080

थाना प्रभारी सुशील पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 24/03/24 को मुखबिर सूचना पर भैयाजी वेयरहाउस के आगे नहर के पास गोदढी करताना रोड से आरोपी 1. सलमान पिता जरदार खान उम्र 22 साल निवासी गाडरी मोहल्ला सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम ,2. मोहम्मद शहीद पिता मोहम्मद यासीन उम्र 70 साल निवासी अकबरी मस्जिद के पास बजरंग चौक बालागंज नर्मदापुरम के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जिसका वजन 13 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 56000 एवं अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 265 ग्राम कीमती करीबन 23000 रुपए एवं आरोपी सलमान की कब्जे से ओप्पो कंपनी के मोबाइल कीमती 10000 रुपए एवं दोनों आरोपियों के कब्जे से प्रयुक्त मोटरसाइकिल नीले काले रंग की पैशन प्रो कीमती 70000 रुपए कुल मसरूका कीमती 368500 का पाया गया अपराध धारा 8/15 ,8/18 एनडीपीएस एक्ट का होने से कायम कर विवेचना में लिया गया ।

IMG 20240323 WA0103

विशेष भूमिका निरीक्षक सुशील पटेल, उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह, सउनि राजेश रघुवंशी,  सउनि सुरेश दात्रे ,आरक्षक मनोज बौस्कर ,आरक्षक शैलेंद्र राजपूत की  रही l सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

Scroll to Top