फागुन के गीतों से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

फागुन के गीतों से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

FB IMG 1711714993501


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के संबंध में गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह स्वीप  गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

IMG 20240329 WA0043

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत खिरकिया के वार्ड क्रमांक 1 व 5 में नुक्कड़ नाटक व फागुन के गीतों के माध्यम से मतदाताओं को 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिये मेंहदी व रंगोली गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा ग्राम मुहालकला व लोनी के आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।

Scroll to Top