फिशरीज कम्‍पनियों द्वारा धोखाधड़ी करने पर तुरन्‍त एफआईआर करें – सहायक संचालक मत्‍स्‍योद्योग

फिशरीज कम्‍पनियों द्वारा धोखाधड़ी करने पर तुरन्‍त एफआईआर करें – सहायक संचालक मत्‍स्‍योद्योग   

1625827334 picsay

हरदा : सहायक संचालक मत्‍स्‍योद्योग हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपास जिलों में फिशरीज कम्‍पनी द्वारा मत्‍स्‍य पालकों के साथ तालाब निर्माण एवं मत्‍स्‍य पालन कर मुनाफा दुगना करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर लाखों की ठगी कर रहे है। ऐसी कम्‍पनियों के खिलाफ आसपास के जिलों द्वारा एफआईआर भी की गई है। उन्‍होने जिले के मत्‍स्‍य पालकों को सूचित किया है कि ऐसी कम्‍पनी के झाँसे में न आये एवं ऐसे मत्‍स्‍य पालक जिनके साथ कम्‍पनियों के द्वारा धोखाधड़ी की गई हो तो कम्‍पनी के खिलाफ तुरंत एफआईआर करें एवं विभाग को सूचित करें।

Scroll to Top