पटवारी संघ ने दी एसडीएम ओर पटवारी को विदाई, नवागत एसडीएम का किया स्वागत

पटवारी संघ ने दी एसडीएम ओर पटवारी को विदाई, नवागत एसडीएम का किया स्वागत

AVvXsEjo0JdYzP K2 GgNcSZx3DwMDMxGZ85MGVjvSEJATHWVu4JF cggMMGZK4kwVYvYfjZU3TRUxy GD1wT6cPdYCNgTyF1RiYHdU8XAsHWAzqJ0cp9LpUL09Kcmfrn77as4HFMvjWLqVG5GEZolI9Yv G4nRgOL6OTNBzPNbKJfV1ane a8JTQmZmCw=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

कुरवाई : प्रशासनिक प्रकिया के तहत कलेक्टर विदिशा ने एसडीएम  व नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं, जिसके अंतर्गत एसडीएम कुरवाई आरती यादव को जिला कार्यालय व नायब तहसीलदार अनामिका सराफ को विदिशा ग्रामीण का प्रभार सौंपा है, उनके स्थान पर सिंरोंज की एसडीएम अंजली शाह को कुरवाई व पारुल चौधरी को नायब तहसीलदार कुरवाई  स्थानांतरित किया गया है,जिसका आज एक औपचारिक विदाई व स्वागत समारोह का आयोजन पटवारी संघ कुरवाई द्वारा किया गया। एवं पटवारी शिखा त्रिपाठी का सीहोर स्थानांतरण होने के कारण विदाई भी दी गई।

सभी ने एसडीएम आरती यादव के कार्यकाल की प्रशंसा की व कोरोना, बाढ़,प्राकृतिक आपदा, वेक्सीनेशन के साथ ही नगर के सौंदर्यीकरण में दिए गए योगदान को सराहा, तहसीलदार यशवर्द्धन सिंह ने दोनों एसडीएम का स्वागत किया व एक टीम के रूप में कार्य का भरोसा दिलाया, नायब तहसीलदार अनामिका सराफ ने भी अपने 3 वर्ष के अनुभवों को रेखांकित किया।

इस दौरान एसडीएम आरती यादव,नवागत एसडीएम अंजली शाह,तहसीलदार यशवर्धन सिंह,नायब तहसीलदार मनीराम कोदर,नायब तहसीलदार अनामिका सराफ,राजस्व निरीक्षक राकेश जाटव,वरिष्ठ पटवारी विनोद हलवा,राकेश दांगी,सचिन सोनी,सुनील सूर्यवंशी, नवीन शर्मा,रीडर शंकरलाल पंथी,मिति श्रीवास्तव, मंजू यादव,स्टेनो मोहम्मद फ़ैज़,कानूनगो दयालाल विश्वकर्मा,लिपिक विनय साहू,उपासना पंथी,पटवारी,पूजा बबेले, अर्पिता यादव,मौसम शर्मा,सुनील श्रीवास्तव, सीमा परिहार,शिखा त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह चौहान, सुधीर जाट,जेडीईओ आलोक भार्गव,अनिल पंथी,भानुप्रकाश साहू,चंद्रेश ठाकुर,सहित समस्त अनुविभागीय व तहसील स्टॉफ उपस्थित था, कार्यक्रम का संचालन,जिला प्रवक्ता सुनील सूर्यवंशी व आभार चंद्रेश ठाकुर ने माना।

Scroll to Top