हरदा सिराली बस ग्राम कमताड़ा के पास पलटी 13 यात्री हुए घायल, ड्राइवर ओर कंडक्टर बस छोड़कर भागे

हरदा सिराली बस ग्राम कमताड़ा के पास पलटी 13 यात्री हुए घायल, ड्राइवर ओर कंडक्टर बस छोड़कर भागे

IMG 20240402 184210

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। आज दोपहर फिर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 13 यात्री घायल हुए है। आज मंगलवार दोपहर को हरदा सिराली मार्ग पर चलने वाली जम्भशक्ति बस ग्राम कमताड़ा व मसनगांव के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे 13 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। घायलों को संजीवनी 108 और डायल 100 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का जिला अस्पताल मे उपचार जारी है। जिला अस्पताल में लाए गए सभी 13 घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि एक बुजुर्ग को कमर में चोट लगने से उसका एक्सरे कराया जा रहा है। यात्रियों के मुताबिक हादसे के बाद बस ड्राइवर ओर कंडक्टर मौके से फरार हो गए ।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

उल्लेखनीय है कि गत चार दिनों मे यह बस पलटने की दूसरी घटना है। घटना के बाद से ड्राइवर और हेल्पर बस छोड़कर भाग गए। यात्री सुनील पिता ख़ुशीलाल उम्र 29 वर्ष नें बताया की बस ड्राइवर तेज रफ्तार से बस को भगा रहा था। यात्रियों द्वारा कई बार धीरे बस चलाने का बोला पर ड्राइवर नहीं मना और बस को भगाता रहा। जिस कारण बस पलटी।

Scroll to Top