भारतीय किसान संघ ने रबि फसल के लिए तवा डेम के जल का पूजन कर 200 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा

भारतीय किसान संघ ने रबि फसल के लिए तवा डेम के जल का पूजन कर 200 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । रबि फसल सिंचाई के लिए आज 1 नवंबर 2022 को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तवा डैम पर भारतीय किसान संघ ने डैम पर पहुंचकर नहर, डैम एवं जल देवता का विधि विधान से पूजन कर हरदा एवं नर्मदा पुरम जिले  की सिंचाई के लिए तवा बांयी तट नहर में प्रारंभिक तौर पर 200 क्यूसेक पानी छोड़ा।  नहर में पानी को मांग अनुसार धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है, यह पानी 3 नवंबर को हरदा जिले की नहरों में भी दिखेने लगेगा, और सिंचाई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

IMG 20221101 WA0252

भारतीय किसान संघ के जिला जल संसाधन विभाग प्रभारी दीपचंद नवाद ने बताया कि पिछले 23 बर्ष पूर्व से लगातार ग्राम बाजानिया के पास अजनई उपनहर की टू आर माइनर से नहर पूजन का शुरू हुआ यह कार्यक्रम,आज की स्थिति में इस कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए हरदा और नर्मदा पुरम जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में  सैकड़ों स्थान पर यह नहर एवं जल पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है।

 श्री नवाद ने बताया कि नहर एवं जल पूजन के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि आम जनता में नहरों एवं जल के प्रति सम्मान जनक भावना जगाने के लिए प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम किया जा रहा है। पानी की एक-एक बूंद का उपयोग हो और व्यर्थ बहने वाले पानी को रोककर पेयजल एवं रवि सिंचाई के साथ अमृततुल्य जल को बड़ी मात्रा में बचाकर ग्रीष्मकालीन मूंग फसल पैदा की जा सकती है और अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सकता है।

1665066717 picsay

इससे किसानों के उन्नति के नए द्वार खोले जा सकते हैं और जहां एक और  सरकार द्वारा पानी बचाने के कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं उसी स्थान पर यह नहर पूजन एवं जल पूजन का यह कार्यक्रम एक मिशाल के रूप में कार्य करते हुए बड़ी मात्रा में अमृततुल्य जल बचाया जा रहा है । इस नहर पूजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए शासन प्रशासन की ओर से भी सराहनीय पहल की जा रही है । नहर पूजन एवं जल पूजन के समय तवा परियोजना के अधीक्षण यंत्री आर आर मीणा, अनुविभागीय अधिकारी एन के सूर्यवंशी भारतीय किसान संघ के जिला जल संसाधन विभाग प्रभारी दीपचंद नवाद, नर्मदापुरम जिले  से संतोष पटवारे, नरेंद्र सिंह राजपूत सुरेंद्र सिंह राजपूत,संजय सिंह लोवंशी,रजत दुबे, नरेंद्र गौर,राजेश साध सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Scroll to Top