हिन्दू नव वर्ष गुड़ी पड़वा धूम धाम से मनाने के लिये महाराष्ट्र ब्राह्मण समाज की सामाजिक बैठक हुई सम्पन्न

हिन्दू नव वर्ष गुड़ी पड़वा धूम धाम से मनाने के लिये  महाराष्ट्र ब्राह्मण समाज की सामाजिक बैठक हुई सम्पन्न 

IMG 20240406 WA0077


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । हिन्दू नव वर्ष गुड़ी पड़वा ९ अप्रैल २०२४ को विक्रम संवत २०८१ को धूम धाम से मनाने के लिये  महाराष्ट्र ब्राह्मण समाज दत्त मंदिर टिमरनी मे सामाजिक बैठक का आयोजन हुआ। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी समाज के प्रत्त्येक घर पर रांगोली बनाकर, झंडे एवं गुड़ी लगा कर आनेवाले हिंदू नववर्ष का अभिनंदन करके शाम ५ बजे टेंभूर्णीकर निवास छिदगांव रोड़ टिमरनी से वाहन रैली का आयोजन रखा गया है । इस रैली में समाज के वरिष्ठ सदस्य चार पहिया वाहन से एवं युवा और युवतियां दो पहिया वाहन पर होगे, पुरुष सफेद कुर्ता पजामा भगवा पगड़ी लगा कर एवं महिलाएं नववारी साड़ी व भगवा पगड़ी लगाकर,हाथो मे झंडे लेकर शामिल होंगी।

IMG 20231013 121309

रैली का मुख्य सड़क,बस स्टेंड चौराहा, सूर्या टावर,मोरवाली गली,अग्रवाल भवन, भैरो बाब मंदिर होते हुए स्थानीय दत्त मंदिर मे समापन होगा। रैली का नगर के प्रमुख चौक चौराहों  एवं गलियों में स्वागत भी रखा गया है। साथ ही दत्त मंदिर में महिलाओं द्वारा पारंपरिक लेझिम नृत्य, भजन, रामरक्षा स्तोत्र पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। बैठक मे किशोर गद्रे, हरिभाऊ गद्रे, राम गद्रे, प्रहर्ष गोडबोले,प्रवीण टेंभूर्णीकर, वीणा कोल्हटकर,संध्या गोखले,छाया गोखले, आलोक गोडबोले आदि उपस्थित रहे ।

1712318593 picsay

Scroll to Top