थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न 

IMG 20240409 WA0114


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। थाना टिमरनी में आगामी त्योहार राम नवमी, चैत्र नवरात्रि, ईद, हनुमान जयंती के दृष्टिगत आज दिनांक 09/04/2024 को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान शांति समिति के गणमान्य सदस्य,पत्रकार गण,त्योहार समिति सदस्य उपस्थित रहे मीटिंग में मुख्य रूप से राम नवमी के जुलूस के संबंध में ,माता जी विसर्जन, ईद को लेकर लोगो ने अपने सुझाव दिए। थाना प्रभारी सुशील पटेल की उपस्तिथि में बैठक संपन्न हुई ।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

IMG 20240409 WA0074

Scroll to Top