ट्रांसफर होने के बाद कार्यालय में ताला लगा पटवारी हुआ गायब, तहसीलदार ने तोड़ा दफ्तर का ताला

ट्रांसफर होने के बाद कार्यालय में ताला लगा पटवारी हुआ गायब, तहसीलदार ने तोड़ा दफ्तर का ताला

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

कोरिया। कोरिया के बैकुंठपुर में पटवारी पर दफ्तर में तालाबंदी कर फरार होने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद तहसीलदार ने एसडीएम के आदेश पर पटवारी कार्यालय का ताला तोड़ा. पटवारी 14 दिन से गायब है. पटवारी कार्यालय में ताला बंद होने से कामकाज प्रभावित हो रहा था. जिसके बाद एसडीएम ने पटवारी कार्यालय के ताले को तोड़ने का आदेश दिया. 

1500x900 2283109 untitled 28 copy

ट्रांसफर होने के बाद पटवारी ने कार्यालय में ताला लगा दिया था और वह फरार हो गया था. पूरी घटना बैकुंठपुर के ओड़गी पटवारी कार्यालय का है. यहां पहले से तैनात पटवारी अमिरेश पांडेय का ट्रांसफर पटवारी हल्का 10 ओड़गी तहसील बैकुण्ठपुर से पटवारी हल्का नंबर 24 कुडेली हो गया था. उन्हें कुडेली मुख्यालय राजस्व निरीक्षक मंडल बोडार में उपस्थित होना था.. इनकी जगह मोहम्मद शब्बीर को पटवारी हल्का 10 ओड़गी तहसील बैकुण्ठपुर में प्रभार लेने को आदेश प्रशासन द्वारा दिया गया था. लेकिन तबादला होने के बाद भी अमिरेश पांडेय द्वारा 14 दिनों से बैकुंठपुर के ओड़गी पटवारी कार्यालय में ताला लगा दिया गया. उसके बाद वह खुद गायब हो गए. 


Scroll to Top