सड़क हादसे में इंदौर के चार कपड़ा व्यापारियों की मौत…

सड़क हादसे में इंदौर के चार कपड़ा व्यापारियों की मौत…

IMG 20240411 113204


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

इंदौर । इंदौर के चार कपड़ा व्यापारियों की सड़क हादसे में मौत होने की खबर है, वे कार से अमरावती जा रहे थी, इसी दौरान अमरावती और वर्धा गांव के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। लातूर जिले में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और एक तेज रफ्तार ट्रक के बीच टक्कर में इंदौर के रहने वाले चार कपड़ा व्यापारियों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना निलंगा-उदगीर मार्ग पर दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब हुई।

IMG 20240411 WA0032


बताया गया कि ट्रक निलंगा से देवनी की ओर जा रहा था और एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी। उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार चारों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय जैन, राजीव जैन, सचिन उर्फ दीपक कुमार जैन और संतोष जैन के रूप में हुई है। सभी की उम्र 40 के आस-पास थी और वे इंदौर के रहने वाले थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक कपड़े के व्यापारी थे और काम से सिलसिले में लातूर आए थे। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि देवनी थाने में दुर्घटनावश मृत्यु का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Scroll to Top