झंडा रैली में मतदाताओं को शपथ दिलाकर की जा रही मतदान की अपील

झंडा रैली में मतदाताओं को शपथ दिलाकर की जा रही मतदान की अपील

FB IMG 1712911899814


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 7 मई को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में खिरकिया व हरदा शहर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नगरीय निकायों द्वारा झंडा रैली आयोजित की गई तथा रैली में उपस्थित नागरिकों को मतदान करने के लिये शपथ दिलाई गई

IMG 20231013 121309

मजदूरों को निर्माण स्थल पर ही दिला रहे है मतदान की शपथ : जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा अन्तर्गत कार्यरत जॉबकार्ड धारक मजदूरों को लोकसभा निर्वाचन के लिये 7 मई को मतदान करने की शपथ दिलाई जा रही है। इस दौरान मजदूरों को बताया जा रहा है कि मस्टर में दर्ज सभी जॉबकार्ड धारियों को मतदान करने के लिये 7 मई को सवैतनिक अवकाश मिलेगा।

Scroll to Top