विश्व आदिवासी दिवस पर सियासत, कांग्रेस ने किया वाक आउट, भाजपा ने घटिया राजनीति कहा…
जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनेगी बिरसा मुंडा जयंती : मुख्यमंत्री
लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी दिवस पर अवकाश की कांग्रेस की मांग पर कहा कि आज ऐच्छिक अवकाश है। बिरसा मुंडा आदिवासियों के नेता हैं। हम उनकी जयंती समारोह भी मनाएंगे और उस दिन अवकाश भी घोषित करेंगे। उन्होंने कांग्रेस के शोर शराबे के बीच जिन हस्तियों और नेताओं के निधन हुए हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए छग के नक्सली हमले में मृत लोगों, कोरोना से मृत, बाढ़ से जान गंवाने वाले, नेमावर में जान गंवाने वाले और 29 अन्य को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष द्वारा आदिवासी दिवस की छुट्टी को समाप्त करने पर छुट्टी को श्रद्धांजलि दिए जाने पर कहा कि शर्म आनी चाहिए, कांग्रेस के लोग घटिया राजनीति कर रहे हैं।
विधानसभा में सत्र के पहले दिन हंगामे के बीच सदन में सीएम चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हमेशा ही एससी, एसटी वर्ग के लिए काम किया है। सरकार की योजनाओं का लाभ इन वर्गों का मिलता है। इस बीच कांग्रेस के सदस्य हंगामा करते रहे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि दिवस कभी खत्म नहीं होता है। यह गलत परम्परा शुरू की जा रही है। इस दौरान अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य इस पर सत्र के आगामी दिनों में भी चर्चा कर सकते थे। आज श्रद्धांजलि के दौरान यह करना ठीक नहीं है। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने इस बीच अध्यक्ष की ओर मुखातिब होकर कहा कि कल आपने जिस पुस्तक का विमोचन कराया है, उसमें देख लीजिए कि कितने असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सदन में हंगामे के बीच अध्यक्ष ने असंसदीय शब्दों को विलोपित करने के लिए भी कहा।