वकील सरपंच की बेटी ने रोशन किया गांव का नाम, कनिका विश्नोई ने उत्तीर्ण की सीए की परीक्षा

वकील सरपंच की बेटी ने रोशन किया गांव का नाम, कनिका विश्नोई ने उत्तीर्ण की सीए की परीक्षा

1673671994 picsay

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जिले के ग्राम नीमगांव के सरपंच बृजमोहन बिश्नोई गीला जो इंदौर में अधिवक्ता हैं की पुत्री कु. कनिका विश्नोई ने सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा विशिष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उन्होने प्रथम प्रयास में ही परीक्षा में सफलता प्रदान की। कनिका ने समाज का गौरव बडाने में महत्वपूर्ण भूमिका का प्रदर्शन किया है। बिश्नोई समाज की ओर से कनिका को समाजजनो ने बधाई दी है। बधाई देने वाले मनोज विश्नोई, सुभाष जांगू, रवि विश्नोई, सोमनाथ सारण,लोकेश गोदारा, सरपंच राहुल पटेल बडनगर, राम जीवन गोदारा, कौशल पंवार, केशव पंवार, मुकेश सारण, गोकुल विश्नोई, सुहागमल पंवार सहित अन्य समाजजन है।

1670213587 picsay

Scroll to Top