देसी कट्टा ओर 2 जिंदा कारतूस के साथ आदतन अपराधी गिरफ्तार

देसी कट्टा ओर 2 जिंदा कारतूस के साथ आदतन अपराधी गिरफ्तार


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में सिराली थाना अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आदतन अपराधी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

सिराली थाना प्रभारी अमित भावसार के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर पुलिस ने ग्राम गहाल में तालाब के पास से आदतन अपराधी दीपक उर्फ घोटा पिता रमेश बामने उम्र 23 वर्ष निवासी गहाल को देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार किया। जिलास्तर पर पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को भेजा गया जेल। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित भावसार उप निरीक्षक हेमंत पांडे आरक्षक राहुल की विशेष भूमिका रही।

Scroll to Top