दो बाइको की भिड़ंत में एक युवक की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत

दो बाइको की भिड़ंत में एक युवक की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत

IMG 20240613 WA0040


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के टेमागांव पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम वरुड़घाट मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ी गई । जिसके चलते एक युवक की मौके पर हि दर्दनाक मौत हो गई वही दो अन्य युवक हुए गंभीर रूप से घायल हुए ।स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से गंभीर हालत में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया । टेमागांव चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा पिता रामभरोस काजले उम्र 17 वर्ष निवासी उसकल्ली की बाइक दुर्घटना में मौत हुई है तो वही 26 वर्षीय आनंद और 17 वर्षीय परमानंद दोनों निवासी वरड़घाट गंभीर रूप से हुए घायल ।पुलिस ने शव का मौका पंचनामा बनाकर पीएम हेतु टिमरनी chc भेजा।

Scroll to Top