कोरोना महामारी में अपनी जान गंवाने वाले लोगो को दी गई श्रद्धांजलि

कोरोना महामारी में अपनी जान गंवाने वाले लोगो को दी गई श्रद्धांजलि 

IMG 20210614 WA0052


      

लोकमतचक्र.कॉम।                     

टिमरनी : कोरोना संक्रमण के चलते विगत वर्ष ही नही इस वर्ष भी बहुत लोगों ने अपनी जान गंवा दी, वहीं अनेक लोग आज भी इस महामारी का दंश झेल रहे है। इस महामारी के चलते जहां आमजन की जान गई वहीं सेवारत शासकीय अशासकीय अधिकारी ,कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ अपनी जान दे चुके है। आज टिमरनी नगरीय क्षेत्र में पुलिस स्टाफ, नगरपरिषद स्टाफ , गुप्त बाबा सेवा समिति सहित अन्य शासकीय, अशासकीय, सोशल , राजनीतिक संघठनो ने कोरोना संक्रमण में जान देने वाले लोगो को श्रद्धांजलि दी ओर संक्रमित लोगो के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।

थाना परिसर में टीआई ज्ञानू जायसवाल ने अपने स्टाफ व रैनबसेरा सभागृह में सीएमओ राहुल शर्मा ने अपने नपा सहकर्मियों के साथ मृतआत्माओ को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा वही गुपतबाबा मन्दिर परिसर में समिति के राधेश्याम डूडी, गणेश राजपूत ने अन्य सदस्यों के साथ मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। 👉🏻 सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट🖋️

Scroll to Top