मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना आवेदन ऑफ लाइन नहीं ऑनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे

मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना आवेदन ऑफ लाइन नहीं ऑनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे 

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन ने एक पोर्टल तैयार किया है। जीएडी ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संभाग आयुक्त, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा है कि एमपी ई सर्विस पोर्टल पर लिंक https://

Services. mp.gov.in में अनुकंपा नियुक्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जाने की सेवा उपलब्ध कराई गई है। 

इसके विस्तृत दिशा निर्देश इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं। सभी आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। कोई भी आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूर्व में प्राप्त सभी ऑफलाइन आवेदनों को अनिवार्य रूप से संबंधित कार्यालय द्वारा दर्ज करके समय सीमा में निराकरण करना है। इस पोर्टल का प्रचार प्रसार सभी विभाग अपने अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारियों के बीच करेंगे।

1623862096 picsay

Scroll to Top