आशा कार्यकर्ताओं को नौकरी से निकाल कर नई भर्ती की धमकी दी मंत्री ने

आशा कार्यकर्ताओं को नौकरी से निकाल कर नई भर्ती की धमकी दी मंत्री ने

24 घंटे में आंदोलन समाप्त करने का दिया अल्टीमेटम 

लोकमतचक्र.कॉम।

भिण्ड: प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री के बिगड़े बोल, मंत्री ओपीएस भदौरिया के बंगले पर आशा लेकर पहुची आशा कार्यकर्तों को उन्होंने जमकर लताड़ा ओर नोकरी से निकाल कर नई भर्ती की धमकी दे डाली। इसके साथ ही मंत्री श्री भदौरिया ने आशा कार्यकर्ताओं को 24 घण्टे का अल्टीमेटम आंदोलन से लौटने का दिया।

IMG 20210622 093155
फोटो एवं वीडियो संभार ज़ी न्यूज़ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़








नगरी प्रशासन मंत्री ओ पी एस भदोरिया से मिलने पहुंची आशा कार्यकर्ताओं पर नाराज होते हुए उन्होंने यह कहा यदि तुम 24 घंटे में नौकरी पर नहीं लौटे तो तुम्हें निकालकर नई भर्ती कर ली जाएगी। हालांकि मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की मांग ऊपर तक पहुंचा दी गई है।

गौरतलब है कि आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर गत 1 जून से आंदोलनरत है। 

वीडियो संभार ज़ी न्यूज़ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़

Scroll to Top