पिकनिक मनाने गए युवा पटवारी की डूबने से मृत्यु

पिकनिक मनाने गए युवा पटवारी की डूबने से मृत्यु

लोकमतचक्र.कॉम।

इंदौर/बड़वाह : इंदौर जिले में पदस्थ युवा पटवारी शहजाद खान की आज बड़वाह के पास पिकनिक स्पॉट पर नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवा पटवारी शहजाद खान 26 वर्ष जो कि इंदौर जिले के बिचौली हप्सी में पदस्थ थे की आज बड़वाह के पास चिड़िया भड़क पिकनिक स्पॉट पर नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई है। पटवारी श्री खान अपने पटवारी साथियों के साथ पिकनिक मनाने गये थे। पटवारी शहजाद खान छिंदवाड़ा जिले के निवासी थे ओर इंदौर में पदस्थ थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन छिंदवाड़ा से इंदौर रवाना हुए, पोस्टमार्टम कल सोमवार को होगा।

घटना की जानकारी लगने पर पटवारियों ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रृदांजली अर्पित की। गौरतलब है कि वर्षाकाल में नदी, तालाब जैसे स्थानों पर इस तरह की घटना होती रहती हैं। सभी को ध्यान रखते हुए वर्षाकाल में ऐसे स्थानों पर जाने से परहेज करना चाहिए।

IMG 20210704 WA0070

Scroll to Top