सहायक सचिव के खिलाफ मजदूरों ने 6 किलोमीटर रैली निकाल किया जनपद कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

सहायक सचिव के खिलाफ मजदूरों ने 6 किलोमीटर रैली निकाल किया जनपद कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी :  विकासखण्ड के ग्राम पोखरनी के सैंकड़ों महिला पुरुष मनरेगा मजदूर सहायक सचिव की कार्यशैली से नाराज हो उसकी शिकायत लेकर 6 किलोमीटर पैदल चल कर जनपद कार्यालय पहुंचे जहां परिसर में धरने पर बैठ अपना रोष व्यक्त करते हुए सहायक सचिव सन्दीप दमाड़े को हटाने के मांग की। काफी देर के बाद अधिकारियों की समझाइस व जनपद सीईओ अशोक उइके द्वारा उचित जांच कर सहायक सचिव को शीघ्र ही हटाने के आश्वासन देने के बाद लामबन्द हुए मजदूर शांत हुए व लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की।

IMG 20210705 WA0030


ज्ञात हो कि ये मजदूर गांव के तालाब की साफसफाई कर रहे है इस दौरान कार्य और मजदूरी राशि के चलते सहायक सचिव व मजदूरों के बीच विवाद की स्थिति बनी जिसके कारण नाराज मजदूर सहायक सचिव के खिलाफ धरने पर बैठे। वहींं इस दौरान आरईएस इंजीनियर मनदीप किरार मजदूरों को समझाते रहे कि शासन की गाइडलाइन अनुसार ही तय राशि मजदूरों को दी जा रही है । मजदूरों का कहना रहा कि सहायक सचिव सन्दीप दमाड़े मजदूर पुरुषों के साथ साथ महिला मजदूरों से भी अभद्रता करता है व मजदूरी की राशि मे भी हेरफेर करता है।                👉🏻  सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

Scroll to Top