स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 2021-22 कार्ययोजना को लेकर बैठक आयोजित
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी : आज जनपद पंचायत के सभागृह कक्षा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 2021-22 कार्ययोजना के लक्ष्यों के सम्बंध में ठोस एवं अपशिष्ट योजना अंतर्गत बैठक आयोजित की गई । बैठक में सचिव एवं सहायक सचिव उपस्थित रहे ।स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य किए जाने हैं।
इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक रजनीश शुक्ला पंचायत इस्पेक्टर लखनलाल बिल्लोरे असिस्टेंट इंजीनियर एके शुक्ला एपीओ मनरेगा आशीष यादव सहित कई अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत कचरा संग्रहण एवं घर घर से कचरा एकत्रित करने का कार्य किया जाएगा। जिसमें व्यक्तिगत शौचालय निर्माण सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हो ओडीएफ प्लस ग्रामों की घोषणा आदि कार्य किये जायेंगे । इस दौरान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन रजनीश शुक्ला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैसे कार्य किया जाना उसका प्रशिक्षण दिया गया।