डेटॉल इंडिया ने अपने हेंडवास पर शेयर किया टिमरनी के कराटे कोच रितेश तिवारी का फोटो

डेटॉल इंडिया ने अपने हेंडवास पर शेयर किया टिमरनी के कराटे कोच रितेश तिवारी का फोटो

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : इन दिनों तिनका सामाजिक संस्था के रितेश तिवारी चर्चा का विषय बने हुए है। आज तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी के अध्यक्ष एवं कराटे कोच रितेश तिवारी को covid 19 में समाज के लिए अच्छा काम करने पर डेटोल इंडिया ने रितेश तिवारी को बधाई दी फोटो डेटोल हैंडवास प्रोडक्ट पर लगाया जो भारत के अलग अलग हिस्सों में भेजा जाएगा रितेश तिवारी की इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं जीवन मे ऐसे ही आगे बढ़ते रहे बधाई दी

IMG 20210712 WA0028

इस प्रोडक्ट के माध्यम से अब लोग नाम और काम दोने से जानेंगे । आपको बता दे के covid -19 में रितेश द्वारा टिमरनी हरदा समित कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगो की मदद करने से पीछे नही हटे उन्होंने 330 परिवारों को एक एक माह का राशन दिया गया मास्क वितरण के साथ ही पूरे समय लोगो को कोरोना की प्रति जागरूक कर उन्हें सही जानकारी प्रदान करते रहे अपनी तिनका टीम के साथ मिलकर उन्होंने पूरे जिले में एक अलग पहचान बनाई है। रितेश की इस उपलब्धि पर टिमरनी के खिलाड़ियों एवं वरिष्ट अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी ।

Scroll to Top