वनवासी हिन्दू समाज पर प्राण घातक हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ ने सौपा ज्ञापन
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा। गत 18-19 मार्च 2022 को मध्यभारत प्रांत के अंतर्गत रायसेन जिले के चैनपुर खमरिया में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के हिन्दू बंधुओ पर हिन्दू विरोधी गतिविधियों को संचालित करने वाले कुख्यात पेशेवर तस्करों के समूह द्वारा प्राण घातक हमला एवं टेक्टरों के कुचलने की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को देखते हुये अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ सम्बद्धता(भारतीय मजदूर संघ) ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में इस घटना के सम्बन्घ में मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सोनी, जिला मंत्री मुकेश निकुम, अखिल भारतीय वनवासी ग्रमीण मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष झब्बूलाल जामने, जिला महामंत्री भगीरथ भाटी, म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव अतुल शुक्ला, महासंघ के पदाधिकारी गणेश मर्सकोले, संतोष काजले, दिनेश मर्सकोले, सूरज कीर, वीर सिंह राजपूत मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।