29 IAS के तबादले, कई जिला पंचायतों के CEO बदले, जानिए कौन अपर आयुक्त और कौन अपर कलेक्टर बने…?

29 IAS के तबादले, कई जिला पंचायतों के CEO बदले, जानिए कौन अपर आयुक्त और कौन अपर कलेक्टर बने…?

भोपाल  : राज्य शासन ने 29 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में अनुविभागीय अधिकारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्तर के अफसरों के तबादले हुए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश में अपर आयुक्त, अपर कलेक्टर के पद पर इन IAS अफसरों को पदस्थ किया गया है। ग्रामीण विकास सेवा के दो अफसरों की सेवाएं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से वापस लेकर ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी गई हैं। आदेश में बैतूल और सीधी के सीईओ जिला पंचायत प्रभावित हुए हैं।

1626101954143937 0
1626101950006282 1
1626101945538172 2

Scroll to Top