शहरी क्षेत्र हरदा में 22 जुलाई को टीकाकरण हेतु 20 जुलाई को होंगे स्लाट ओपन
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा/ सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार जैसानी ने बताया कि 22 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण सत्र हेतु 20 जुलाई 2021 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे के बीच में स्लाट ओपन किये जावेगें। ऑनलाईन स्लाट केवल शहरी क्षेत्र हरदा हेतु रहेगे, अन्य सभी स्थानो पर पूर्ववत ही टीकाकरण सत्र आयोजित किये जावेगें।
डॉ. जैसानी ने इस संबंध में शहरी क्षेत्र हरदा के हितग्राहियों से अपील की है, कि जो हितग्राही द्वितीय डोज हेतु अपना स्लाट बुक कर रहे है, उन्हे दोबारा रजिस्ट्रेशन नही करना है, वे प्रथम डोज के रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही अपना स्लाट बुक करें। आनलाईन स्लाट बुक किये जाने हेतु https://selfregistration.cowin.gov.in/ का उपयोग करें।