आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई सुकन्‍या समृद्धि योजना की जानकारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई सुकन्‍या समृद्धि योजना की जानकारी

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा/महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सेक्‍टर खुदिया के ग्राम पिपल्‍या मेंआंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व मातृसहयोगिनी समिति के सदस्‍यों कीबैठक ली गई। बैठक में पोस्‍टऑफिस से व्‍हीपीएम श्री पंकजरामकुचे व एबीपीएम रियाज खानद्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व मातृसंयोगिनी समिति के सदस्‍यों कोसुकन्‍या समृद्धि योजना को विस्‍तारसे जानकारी दी गई। 

IMG 20210719 WA0040


पर्यवेक्षक कविताचौधरी द्वारा कार्यकर्ताओं को सुकन्‍यासमृद्धि योजना के आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। रियाज खान द्वारा अधिक से अधिक सुकन्‍या खाते खोलने हेतु 10 वर्ष तक की सभी बालिकाओं की सूची कार्यकर्ताओं से तैयार करवाकर सम्‍पर्क करने हेतु कहा गया। साथ ही जो हितग्राही 250 रूपये की राशि से खाता खुलवाने में असमर्थ है, उनकी भी सूची तैयार करने हेतु कहा गया।

Scroll to Top