क्लर्क ने डिप्टी कमिश्नर को जड़ा थप्पड़ . . .
डिप्टी कमिश्नर की शिकायत पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज, जानिए पूरा घटनाक्रम….
लोकमतचक्र.कॉम।
एमपी नगर पुलिस ने बताया कि ओमकारेश्वर खांचन जीएसटी में डिप्टी कमिश्नर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके कार्यालय में नवदीप सेंगर नाम का क्लर्क पदस्थ है। नवदीप सेंगर अक्सर शराब पीकर कार्यालय आ जाता था। इसको लेकर वे उसे डांट दिया करते थे। गुरुवार को किसी काम के लिए फरियादी ने क्लर्क को बुलाया तो वह काम करने के लिए आना-कानी करने लगा। काम टालने की वजह से फरियादी उपायुक्त क्लर्क पर नाराज होने लगे तो वह अपनी सीट से उठा और आरोपी क्लर्क सेंगर ने डिप्टी कमिश्नर पर थप्पड़ जड़ दिया। मारपीट होते देख पास में खड़े कुछ अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। इस बीच आरोपी क्लर्क मौके से फरार हो गया। उपायुक्त की शिकायत पर मारपीट, धमकी और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों पर दबिश दी है लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि उसकी लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।