पारिवारिक विवाद में साले को जीजा ने मारी गोली
जीजा को समझाने आया था साला, बहन के साथ मारपीट मत किया करो
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा (विजयसिंह ठाकुर) : हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले सोनतलाई ग्राम में पारिवारिक विवाद के चलते जीजा ने अपने साले को गोली मार दी ओर आरोपी जीजा राकेश शर्मा फरार हो गया। घायल अंकित शर्मा को जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे। सूचना पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी स्वाति पति हेमंत दुबे जाति ब्राह्मण उम्र 35 साल निवासी होशंगाबाद ने एफ आई आर दर्ज करवाते हुए बताया कि वह होशंगाबाद की रहने वाली है और घरेलू कार्य करती है। उसके पिता ओम प्रकाश दुबे ने उसे फोन कर बताया कि उसकी बहन दीप्ति को उसका पति राकेश शर्मा मारपीट कर परेशान कर रहा है उसको लेने जाना है। पिता के कहने पर वह घर आ गई और अपने पिता ओम प्रकाश, भाई अंकित और ड्राइवर मुकेश के साथ इंडिका गाड़ी से ग्राम सोनतलाई अपनी बहन दीप्ति को लेने पहुंचे । सोनतलाई में बहन दिप्ती ने बताया कि उसका पति राकेश छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करता है जिस पर उसके परिवारजनों पिता एवं भाई ने जीजा राकेश को समझाया । सभी जब चाय नाश्ता कर रहे थे तब जीजा राकेश शर्मा ने पिस्टल जैसा हथियार निकालकर बोला कि मैं मेरी मर्जी से रहूंगा तुम मुझे समझाने वाले होते कौन हो और अंकित को जान से मारने के इरादे से गोली चलाई जो अंकित के दाहिने हाथ में लग गई जिस से खून निकलने लगा। गोली चलने की आवाज आने पर सभी लोग अंदर कमरे की ओर भागे जिस पर आरोपी जीजा राकेश वहां से भाग गया। फरियादया की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा धारा 307 के तहत मामला कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू कर दी है।