हंडिया से मसनगांव तक प्रस्ताव बनाकर नवीन सड़क बनाने के दिए निर्देश कृषि मंत्री कमल पटेल ने

हंडिया से मसनगांव तक प्रस्ताव बनाकर नवीन सड़क बनाने के दिए निर्देश कृषि मंत्री कमल पटेल ने

हरदा सर्किट हाउस में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक कर नवीन सड़क के प्रस्तावों पर की विशेष चर्चा

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा /कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री कमल पटेल ने प्रस्‍ताव बनाकर नवीन सड़क बनाने के निर्देश दिये। मंत्री श्री पटेल ने स्‍थानीय सर्किट हाउस हरदा में पीडब्‍ल्‍यूडी अधिकारियों के साथ बैठक कर नवीन सड़क के प्रस्‍तावों पर विशेष चर्चा की। उन्‍होने चर्चा के दौरान मसनगांव से हंडिया टू लेन सड़क, राता तलाई से पचोला मार्ग सीसी रोड़, सोनतलाई से डोमारी पाचातलाई, नीमखेड़ा एवं हरदा से कोलवा, नाहर खेड़ा, भवरतलाव, अतरसमा, झाझरी, अतरसमा से मजली छोटा अबगांव आदि के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पीडब्ल्यूडी ए ई सुभाष पाटिल उपस्थित रहे।

IMG 20210722 WA0020


Scroll to Top