अज्ञात कारणों से लगी गेहूं के खेत में आग, ग्रामीणों की सहायता से प्रशासन ने आग बुझाई बड़ा हादसा टला

अज्ञात कारणों से लगी गेहूं के खेत में आग, ग्रामीणों की सहायता से प्रशासन ने आग बुझाई बड़ा हादसा टला

IMG 20240315 WA0103


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी । अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड लेकर पहुंची टिमरनी पुलिस ने  ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखरनी बाजनिया मार्ग पर किसान अनिल रायखेरे के खेत में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी तत्परता दिखाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस कर्मचारियों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से  आग को फैलने से  बचाया पर , लगभग आधा एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर हुई खाक। इस दौरान हवा का बहाव कम था साथ ही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना हजारों एकड़ खेतों में लगी गेहूं की खड़ी फसल भी आग की चपेट में आ जाती।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

IMG 20240314 WA0043

Scroll to Top