स्टेट हाईवे पर दो बाईक की टक्कर मे पांच घायल, दो को पंहुचाया अस्पताल तीन उठकर भाग गये

स्टेट हाईवे पर दो बाईक की टक्कर मे पांच घायल, दो को पंहुचाया अस्पताल तीन उठकर भाग गये

लोकमतचक्र.कॉम।

मसनगांव – मसनगांव सिराली मार्ग पर सरपंच योगेश पाटिल के घर के सामने दो बाइक की आपस में टक्कर होने से 5 लोग घायल हो गए जिनमें से 2 लोगों को निजी वाहन से शासकीय चिकित्सालय हरदा पहुंचाया गया वहीं 3 घायल भाग खड़े हुए। 

IMG 20210726 WA0047


घटना सुबह ग्यारह बजे की है जिसमे रोलगांव के दो दुध बेचने वाले मसनगांव से खली का बोरा बाइक पर रखकर ले जा रहे थे जिनमें एक व्यक्ति खली के बुरे के ऊपर बैठा हुआ था वही दूसरा व्यक्ति गाड़ी चला रहा था इस बीच का मसनगांव की ओर से आ रही बाइक से आमने-सामने हुई टक्कर में 5 लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर होने से उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया वहीं तीन लोगों को कम चोट लगी होने से गाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए जो विना नंबर की बाईक पर बैठकर मसनगांव की और आ रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पहुंची जहां से दोनों बाइक को उठाकर सिविल लाइन थाने पहुंचाया गया। वही घायलो की जानकारी ली जा रही है।

Scroll to Top