हाईवे किनारे ग्राम अतरसमा के एक कुएं में मिला युवक का शव, 28 जनवरी से था लापता

हाईवे किनारे ग्राम अतरसमा के एक कुएं में मिला युवक का शव, 28 जनवरी से था लापता

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम अतरसमा में 20 वर्ष के युवक का शव कुएं में मिलने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मर्ग कायम कर जांच की जा रही है । मृतक युवक का नाम योगेश पिता रामदास बघेला निवासी ग्राम अनास उम्र करीब 20 साल है जो गत 28 जनवरी से अपने घर से लापता हुआ था।

IMG 20230211 154303

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के परिजनों ने गत 1 फरवरी को हंडिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक के बड़े भाई दुर्गेश बघेल ने बताया कि उन्हें शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास कुएं में किसी युवक शव मिलने की सूचना मिली मौके पर देखा तो वह उनका छोटा भाई निकला। उन्होंने उसके कपड़ों से उसकी पहचान की। दुर्गेश ने बताया कि मृतक हरदा में गांव से आकर रोज हम्माली किया करता था। उन्होंने बताया कि वो 2 बहनें और 3 भाई है। मृतक परिवार का सबसे छोटा बेटा था। उन्होंने बताया कि माता पिता अजनास में रहकर मजदूरी करते है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने अपने भाई को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। सिटी कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अनिल राठौर सहित पुलिस जांच में जुटी हुई है। युवक 14 दोनो से घर से गायब था। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता लग पाएगा।

1651557346 picsay

Scroll to Top