कल 30 जुलाई को कोविड अनुकम्पा नियुक्ति योजना के नियुक्ति पत्र होंगे वितरित
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : कोविड-19 के चलते अपना कर्तव्य निभाते हुए असमय कालकलवित हुए शासकीय सेवकों के आश्रितों को शासन द्वारा कल अनुकम्पा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कल शुक्रवार,30 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे से आयुक्त और कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक लेंगे। इस बैठक में सबसे पहले कोरोना से मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति पत्रों का वितरण होगा। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बताया कि हरदा सहित प्रदेश के सभी जिलों में एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में ऐसे लाभार्थियों को बुलाकर नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा।