नाबालिग से बालात्कार के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग से बालात्कार के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। जिले की सिराली पुलिस टीम ने नाबालिग से बलात्कर के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी मदन पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के मार्गदर्शन एवम एसडीओपी खिड़किया उदयभान सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता प्राप्त की है ।

IMG 20230704 212245

उन्होंने बताया कि थाना सिराली के अपराध क्रमांक 237/23 धारा 376 ए _बी आईपीसी 5/6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी कमल पिता बाबूलाल साठे उम्र 27 वर्ष जाति कोरकू निवासी मिडीखेड़ा थाना खालवा जिला खंडवा का उम्र 11 वर्ष 6 माह की नाबालिक पीड़िता के साथ बलात्कार कर  घटना  दिनांक 16/06/ 2023 से फरार था की निरंतर तलाश पतारसी के बाद आज दिनांक 04/07 /23 को ग्राम नानी मकड़ाई थाना सिराली जिला हरदा से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी  का मेडिकल परीक्षण पश्चात् दिनांक 05/07/23 को न्यायालय पेश किया। आरोपी की गिरफ्तारी में विषेश भूमिका निरी. मदन पवार थाना प्रभारी सिराली व स्टाफ Si ठाकरे Asi जितेंद्र राजपुत, पूनम साहू, आर. राकेश कुमरे, राहुल, की रही।

1688370636 picsay

Scroll to Top