कहानी सच्ची है : कोविड अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत मोहित व अन्य 2 को मिली नियुक्ति
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपल से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कोविड अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को अपने समक्ष नियुक्ति पत्र वितरित कराये। इस दौरान इन्दौर, भोपाल, रतलाम, सहित विभिन्न जिलों के हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। हरदा जिले में श्री मोहितराज सोनी को शिक्षा विभाग, सुश्री रूबिया को नगर पालिका में सफाई कर्मी व वर्षा सेजकर को नगर पालिका में सहायक ग्रेड-3 के पद के लिये नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि कोविड के कारण हमने जो कर्मचारी खोये है, उन्हें हम वापस तो नही ला सकते लेकिन अनुकम्पा नियुक्ति देकर उनके परिवार के कष्ट को कम कर सकते है। उन्होने नियुक्त सभी कर्मचारियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।
हरदा निवासी मोहितराज सोनी ने बताया कि उनकी माँ श्रीमती ऊषा सोनी उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदस्थ थी। गत अप्रैल माह में कोविड संक्रमण के कारण उनका निधन हो गया था। मोहित ने बताया कि माता के निधन के बाद उसके पिता लकवाग्रस्त है तथा बीमार पिता के उपचार व पालन पोषण के लिये नौकरी न लगने से बड़ी समस्या आ रही थी। अब प्रयोगशाला शिक्षक के रूप में नियुक्ति हो जाने से वह अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह कर सकेगा। मोहित ने बताया कि उसे शासकीय उ.मा.वि. मसनगांव में पदस्थ किया गया है। मोहित ने न्यूनतम समय में अनुकम्पा नियुक्ति के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ-साथ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता का भी आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारी समिति सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।