लोकायुक्त कार्यवाही : रिकार्ड दुरूस्ती के लिए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

लोकायुक्त कार्यवाही : रिकार्ड दुरूस्ती के लिए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

1652419972 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/शाजापुर : मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी जड़े किस कदर जमा चुका है इसका उदाहरण रोज रोज पकड़ाते हुए सरकारी सेवक है। प्रतिदिन की कार्यवाही ओर अखबारों की खबरों के बावजूद ये भ्रष्ट शासकीय सेवक सुधर नहीं रहे है या फिर कहें कि इस कार्य में उन्हें वरिष्ठों का संरक्षण है। ताजा मामले में शाजापुर का एक पटवारी रिकार्ड दुरूस्ती के नाम पर 3000 रूपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आवेदक योगेश पिता महेश प्रसाद पाटीदार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गिरवर तहसील व जिला शाजापुर की ग्राम महुपुरा स्थित भूमि का नामांतरण दिनांक 08.03.2022 को तहसीलदार शाजापुर द्वारा आवेदक के नाम से किया गया था। उक्त आदेश में त्रुटिवश 2000 वर्ग फीट भूमि की जगह 2000 वर्ग मीटर लेख कर दिया गया था, उक्त त्रुटि सुधार हेतु ग्राम महुपुरा के हल्का पटवारी आत्माराम धानुक द्वारा आवेदक योगेश पाटीदार से ₹3000 रिश्वत की मांग की गई तथा आज शुक्रवार को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने शाजापुर स्थित पटवारी के निजी कार्यालय पर आवेदक से ₹3000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई जारी है।

Scroll to Top