नेशनल लोक अदालत के लिये बैंक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

नेशनल लोक अदालत के लिये बैंक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा 06 अगस्त 2021/ आगामी 11 सितंबर 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु गुरूवार को जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर की अध्यक्षता में जिले के समस्त राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं प्रायवेट बैकों के अधिकारियों के बीच कोविड-19 महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ए.डी.आर. सेंटर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। 

1622474499 picsay


बैठक में न्यायाधीश श्री प्रदीप राठौर द्वारा विशेष रूप से बैंक के अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सम्बध में बैंक के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में अधिक से अधिक निराकरण तथा लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने पक्षकारों से अनुरोध किया है कि वे अपने अधिवक्ता अथवा न्यायालय से संपर्क कर उपरोक्त विषय से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत में कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें और अपने धन एवं समय की बचत करें।

Scroll to Top