सेवानिवृत्ति पर उपवन क्षेत्रपाल गिरीश बिल्लौरे का किया सम्मान

सेवानिवृत्ति पर उपवन क्षेत्रपाल गिरीश बिल्लौरे का किया सम्मान 

IMG 20240304 WA0031


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

रहटगांव । टेमागांव उत्पादन में प्रभारी रेंजर के रूप में पदस्थ उपवन क्षेत्रपाल गिरीश बिल्लौरे 29 फरवरी को सेवा निवृत्ति हो गए जिस पर वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रहटगांव में फूल माला पहनाकर जुलूस निकालकर सेवा निवृत होने पर शुभकामनाएं दी। श्री बिल्लौरे की टेमागांव उत्पादन में पहली पोस्टिंग हुईं थी और संयोग से रिटायरमेंट भी यही से हुआ ,वे वन विभाग के सभी शाखाओं में फील्ड उत्पादन ,डिपो ,सामान्य वन मंडल में पदस्थ रहे एवं वनमंडल के स्ट्राइक फोर्स के सक्रिय सदस्य भी थे। श्री बिल्लौरे 43 बर्ष की नौकरी सफलता से करी यह वन विभाग में पदस्थ रहते हुए बड़ी उपलब्धि की मिसाल है।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top